गिरिडीह झारखण्ड

12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन को पदयात्रा पर निकले शिवभक्त का सफर जल्द होगा समाप्त, काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए हुए रवाना

Share This News

गिरिडीह। नवंबर 2023 में गिरिडीह से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन को पदयात्रा पर निकले दो युवकों का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है। बहुत जल्द ही दोनों युवक अपनी दृढ़ इक्षा शक्ति से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लेंगे।

बताया गया कि दोनों युवक 11 वे ज्योतिर्लिंग के रूप से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद 24 जुलाई को अपने सफर के अंतिम ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके हैं।

वह पवित्र माह सावन में देवघर पहुंच कर 12 वे ज्योतिर्लिंग के रूप में बाबा बैदनाथ धाम का दर्शन करेंगे और 12 ज्योर्तिलिंग का दर्शन करने का सौभाग्य उन्हें मिल जायेगा।

बता दें कि गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के कठवारा के रहने वाले कुंदन कुमार मंडल और चिकनाडीह के रहने वाले अभिषेक कुमार 27 नवंबर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने की मनोकामना ले कर पदयात्रा पर निकले थे। 24 जुलाई 2024 तक दोनों ने पदयात्रा कर एक एक कर 11 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर अब बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए निकल चुके हैं।