अनिल यादव हत्याकांड में साक्ष्य संकलन को लेकर बुधवार की शाम को रांची से एफएसएल की टीम गिरिडीह पहुंची। इस दौरान टीम साक्ष्य संकलन के लिए कृष्णा नगर स्तिथ बैजू रविदास के घर गई और वहां से हत्या का साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
एफएसएल टीम के साथ एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद एवं पचंबा थाना प्रभारी मंटु कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी थे।
इस दौरान गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि एफएसएल की टीम और गिरिडीह पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।