Site icon GIRIDIH UPDATES

78 वें स्वतंत्रता दिवस की गिरिडीह में भी रही धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का जश्न

Share This News

गिरिडीह। 78 वां स्वतंत्रता दिवस गिरिडीह में भी खूब धूम धाम से मनाया गया। चारों तरफ जश्ने आजादी की धूम रही और पूरे आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। जश्ने आजादी के अवसर पर जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम शहर के झंडा मैदान में आयोजित हुआ। यहां जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी गई।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।साथ ही जिला समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस लाइन में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा तमाम सरकारी दफ्तरों, राजनीतिक–सामाजिक संगठन के कार्यालय, सरकारी– गैर सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों समेत अन्य स्थानों पर खूब हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया और आजादी की खुशियां मनाई गई।

झंडा मैदान में ध्वजारोहण के बाद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला वासियों को शुभकामनाओं के साथ देशप्रेम का संदेश दिया।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शांति और एकता के साथ हम सब मिलकर गिरिडीह को विकास के शिखर तक पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही देशप्रेम और भाईचारे की भावना को साथ लेकर हम समाज एवं देश को और बेहतर बनाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे और एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।

Exit mobile version