Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने जिले के कई थाना प्रभारी और एसआई का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने जिले के कई थाना प्रभारी और एसआई का एक दूसरे थाना में फेरबदल किया है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक रंजन को तिसरी और विनय को बगोदर थाना का जिम्मा मिला है।

जिसमें मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुअनि रंजन कुमार को तिसरी थाना प्रभारी, नगर थाना में पदस्थापित पुअनि विनय यादव को बगोदर थाना प्रभारी, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को बिरनी थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित पुअनि प्रकाश रंजन को भरकट्टा ओपी प्रभारी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को ताराटांड़ थाना प्रभारी, लोकायनयनपर थाना प्रभारी नीरज कुमार को थानसिंहडीह ओपी प्रभारी, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित पुअनि अमित कुमार चौधरी को लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाल को धनवार थाना प्रभारी, पीरटांड़ थाना में पदस्थापित पुअनि सुनील कुमार को परसन ओपी प्रभारी, नगर थाना में पदस्थापित पुअनि शम्भू नन्द ईश्वर को घोड़थम्भा ओपी प्रभारी, अहिल्यापुर थाना में पदस्थापित पुअनि गुलाम गौस हुस्सामी को अहिल्यापुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा निर्वतमान थाना प्रभारी राजीव कुमार, विभूत देव, सुख सागर सिंह चौधरी, मुकेश कुमार पंडित, संजय नायक, मुकेश सिंह, नंदू पाल व जितेंद्र सिंह विष्ट को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version