गिरिडीह झारखण्ड

विश्वकर्मा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक बनाए गए विधायक सुदिव्य सोनू

Share This News

स्व. बिन्दा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान प्रांगण में सभी ट्रस्टी सदस्यों की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से गिरिडीह विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू को ट्रस्ट का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। संरक्षक बनाए जाने पर उन्होंन ट्रस्ट का आभार प्रकट किया।

इस दौरान विधायक सुदिव्य सोनू ने ट्रस्ट के सदस्यों को समाज को एकजुट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट व समाज के लिए जब उनकी जरुरत पड़ेगी वे मौजूद रहेंगे। उन्होंने संस्थान व समाज के लिए भरपूर सहयोग देने को लेकर आश्वास्त किया। इस दौरान समाज के जीर्ण-शीर्ण पड़े विश्वकर्मा मंदिर के पुनरूत्थान में सहयोग का अश्वासन दिया।

सामुदायिक भवन के लिए 11 लाख अनुदान राशि की अनुशंसा
विधायक सुदिव्य सोनू ने अपने विधायक मद से विश्वकर्मा समाज को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपए अनुदान राशि देने की अनुशंसा भी की। जिसपर समाज के लोगों ने उनका आभार प्रकट किया।

बैठक में ट्रस्ट के मदन लाल विश्वकर्मा अध्यक्ष, संतोष कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, किशोर कुमार शर्मा सचिव, विनोद कुमार शर्मा और विश्वजीत कुमार शर्मा सह सचिव, गौरव विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, गुंजन कुमार शर्मा संयोजक, प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप शर्मा, भीम शर्मा, गोपाल शर्मा, राजू विश्वकर्मा व बिश्वम्भर विश्वकर्मा संरक्षक, संजय विश्वकर्मा व अभिजीत शर्मा निरीक्षक आदि मौजूद थे।