गिरिडीह झारखण्ड

देवरी में हिंदू परिषद, बजरंग दल और ओजश्विनी की हुई संयुक्त बैठक, प्रखंड कमिटी का किया गया विस्तार

Share This News

गिरिडीह। जिला के देवरी प्रखंड के असको गांव में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और ओजश्विनी को सयुक्त बैठक पालक राम गुप्ता के नेतृत्व में की गई। बैठक में एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह उपस्थित थे।

बैठक में देवरी प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमें संगठन के लिए नरेश चौधरी, संजीव रंजन, भागीरथ राय, अजीत राय चतुरानन सिंह, राजेश तिवारी को देवरी प्रखंड का दायित्व सौंपा गया।

वहीं बिपाशा सहाय को देवरी प्रखंड के ओजश्विनि प्रमुख का दायित्व दिया गया। मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि सनातनियों को एकजुट करना हमारा लक्ष्य है। वर्तमान समय में अनेक ताकतें सनातनियों को तोड़ने और धर्म पर आघात करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा बंगलादेश की घटना से सनातनियों को सीख लेनी चाहिए।

कहा अपने मठ एवं मंदिरों को केंद्र बना कर समाज के हर लोगों तक सनातन की ताकत को जागृत करने का काम किया जाएगा। बैठक का संचालन गौरव कुमार अंशु ने किया। जबकि बैठक में पवन राय, काजल राय, सुरेश राम, परशुराम सिंह, विशेश्वर राय, राम प्रसाद राय, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, सन्नी देवदास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।