गिरिडीह झारखण्ड

पारसनाथ स्टेशन पर रूकेगी रांची-वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री से मिली स्वीकृति

Share This News

रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

संजीव कुमार प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा के निवेदन पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विगत 13 जुलाई को पत्र लिखकर जन आकांक्षाओं को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल से जुड़ा पारसनाथ स्टेशन पर रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का आग्रह किया था।

डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने उपर्युक्त ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी जानकारी रेल मंत्री ने डॉ वाजपेयी को दी है। डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इसके लिए रेल मंत्री का झारखंड की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है।