गिरिडीह झारखण्ड

मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव, तीन घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Share This News

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह में मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया की दोनों पक्ष के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गयी। पथराव की इस घटना में तीन लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विनोद रवानी गिरिडीह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार सदलबल मौक़े पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुरे मामले की जानकारी ली।

एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया की दो पक्षो के बीच मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद दो पक्षो के लोगों के द्वारा पथराव किया गया है, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और स्थिति शांतिपूर्ण है। मौके पर पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल जब्त किया गया है जो घटना स्थल के पास लावारिस पड़ी हुई थी।