गिरिडीह झारखण्ड

इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने की सीसीएल के सीएमडी से मुलाकात, सीसीएल क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

Share This News

गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल के सीएमडी और निदेशक कार्मिक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ददई दुबे जी के नेतृत्व में सीएमडी के समक्ष सारी बातों को रखा गया।

जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह ओपन कास्ट कोलियरी को शुरू करवाने, सीसीएल क्षेत्र में नए पंप के मोटर देकर लगातार पानी का सप्लाई और मजदूरों का प्रमोशन के अलावा एसेल्यू एवं एसएलपी की बातें को रखा गया। समस्याओं को सुनकर सीएमडी ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक के अध्यक्ष मनोज दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।