Site icon GIRIDIH UPDATES

एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन 13 से 15 सितंबर तक, तैयारी में जूटे एसोसिएशन के सदस्य

Share This News

एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन आगामी 13 से 15 सितंबर तक गिरिडीह के होटल उत्सव उपवन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत और झारखंड के प्रमुख सर्जन एकत्रित होंगे और अपने ज्ञान को साझा करेंगे।

इस सम्मेलन का उद्देश्य सर्जिकल विज्ञान में नवीनतम प्रगति और तकनीकों पर चर्चा करना और बेहतर उपचार के लिए समाज में उनके अनुप्रयोग को बढ़ावा देना है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन को लेकर एसोसिशन के सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है।

इस बाबत ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. आजाद, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव, डॉ. नीरज डोकानिया, डॉ विकास लाल,डॉ. उत्तम जालान आदि ने बताया की इस तीन दिवसीय सम्मलेन में सर्जिकल विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नवीनतम शोध, तकनीकी प्रस्तुतियाँ और मामले अध्ययन शामिल होंगे।

बताया गया कि यह सम्मेलन सर्जिकल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और झारखंड में बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा।

Exit mobile version