Site icon GIRIDIH UPDATES

गणेश पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, हुट्टी बाजार में गणेश महोत्सव को लेकर बनाया जा रहा है भव्य पंडाल

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के हुट्टी बाजार में नवयुवक संघ समिति के द्वारा गणपति पूजा महोत्सव का आयाेजन
किया जा रहा है। आयोजन को लेकर समिति की ओर से बताया गया कि पिछले 24 वर्षो से समिति द्वारा गणेश पूजा का आयोजन हो रहा है और इस बार भी हुट्टी बाजार में भव्य रूप से तीन दिनों तक गणपति महोत्सव मनाया जाएगा।

प्रथम दिन 7 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ पूजा की शुरुआत की जाएगी और संध्या आरती के बाद भक्ति भजन का आयोजन किया जाएगा।

पूजा के दूसरे दिन आठ सितंबर को हलवा का भोग लगाया जाएगा। 9 सितंबर तीसरे और अंतिम दिन हवन के बाद प्रतिमा का शहर भ्रमण कर विसर्जन किया गया। पूजा समापन के एक दिन बाद 11 सितंबर को पंडाल प्रांगण में दोपहर 2 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version