Site icon GIRIDIH UPDATES

देश के तीन बेस्ट थानों में शामिल हुआ गिरिडीह का निमियाघाट थाना, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया पुरस्कार

Share This News

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने का चयन हुआ है। निमियाघाट थाना के पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से निमियाघाट के लिए देश के टॉप तीन थानों में अवार्ड ग्रहण किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को शुक्रवार को दिल्ली में एक समारोह में ट्राफी प्रदान किया। इस दौरान गृह मंत्री के साथ एनएसएस अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। ट्राफी प्रदान करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी की पीठ भी थपथपाई, और शाबाशी भी दी।

आपको बता दे कि गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया में निमियाघाट थाना पूरे मापदंड पर खरा उतरा। इसमें सफाई के साथ थाने के हजात में रखने के लिए कैदियों के सफाई की खास व्यस्था के साथ अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के साथ जनता से बेहतर संबध बनाए रखना समेत कई बिंदु शामिल थे।

Exit mobile version