गिरिडीह शहर के बस स्टैंड रोड स्थित स्नेहदीप वृद्धा आश्रम के परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही जवानों और अधिकारियों की ओर से आश्रम में रह रहे वृद्धों के बीच फल सहित अन्य सामग्री का वितरण भी किया।
मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारी ने कहा कि आश्रम की सफाई को लेकर समाज के हर लोगों को जागरुक रहना चाहिए। यहां पर जो भी वृद्ध रह रहे हैं, उनकी सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
आश्रम के अंदर तो सभी मिलकर किसी तरह सफाई कर लेते हैं, लेकिन परिसर में फैले कचड़े को साफ करने की योजना कई दिनों से टीम की ओर से बनाई जा रही थी। उसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि फोर्स के जवान हर वक्त वृद्धों की मदद के लिए आगे आकर काम करेंगे।