Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन श्याम मंदिर परिसर के श्याम भवन में किया गया। कैम्प का उदघाटन गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के द्वारा किया गया। कैम्प में अस्पताल के तरफ से पांच विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे। इस मेगा कैम्प में कुल 174 मरीजों का निशुल्क जांच किया गया।

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के तरफ से लायंस प्रदीप डोकानिया, लायंस अशोक बागरिया, लायंस संजय डंगाइच, लायंस श्रवण केडिया, लायंस साहील कुमार एवं सभी सदस्यों के सहयोग से कैम्प को सुचारू रूप से चलने में अपना भागीदारी निभाई। इस कैम्प में कुल 174 मिरोजो को देखा गया जिसमें हड्डी एवं नस का 56, मूत्र रोग का 34, मनोरोग का 23, स्त्री रोग 37 एवं जेनेरल फिजीशियन का 24 मरीजो को देखा गया।

एवं लगभग सभी मरीजो का नि:शुल्क बी.पी, शुगर, हेमोग्लोबिन, कैल्शियम एवं ब्लड ग्रुप जांच किया गया।
पाटलीपुत्र अस्पताल से राकेश बर्णवाल, देबीलाल, राहुल,अमन,कुलदीप,खुसबू, लक्ष्मी, नरेश, राज एवं रवि कुमार उपस्थित थे।

Exit mobile version