Site icon GIRIDIH UPDATES

हजारीबाग में छात्रों का उग्र हुआ प्रदर्शन, छात्रों ने चलाया पत्थर, पुलिस ने चटकाई लाठियां

Share This News

जेपीएससी और सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जिले भर के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मटवारी गांधी मैदान से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ छात्रों का यह प्रदर्शन शाम ढलते उग्र हो गया।

हजारीबाग के भारत माता चौक के पास छात्रों ने प्रशासन पर पत्थर बाजी की। जिसके बाद प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज किया गया। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

घटना के संबंध में एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि छात्रों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाले जाने की बात कही थी। सभी प्रदर्शन कर भी रहे थे। शाम होते भारत माता चौक पास छात्रों ने बदमाशी। अब स्थिति नियंत्रण में है। जिन छात्रों ने बदमाशी की, उनको चिन्हित किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version