Site icon GIRIDIH UPDATES

शक्ति संघ गिरिडीह काली बाड़ी की 50वीं वर्षगांठ कल, जगमग रौशनी से जगमगाया मंदिर, माहौल हुआ भक्तिमय

Share This News

गिरिडीह शहर के कालीबाड़ी चौक पर स्थित शक्ति संघ काली मंदिर के स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। शक्ति संघ कालीबाड़ी काली मंदिर का स्थापना 14 दिसंबर 1973 ई में हुई थी।

इसे लेकर मंदिर में तीन दिनों तक विशेष पूजा अर्चना का आयोजन पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया है। यह मंदिर शहर का सबसे पुराना मंदिर है। यही कारण है कि इस मंदिर से न सिर्फ गिरिडीह शहर, बल्कि अलग-अलग जिलों के भी श्रद्धालुओं की विशेष आस्था जुडी हुई है।

मान्यता यह भी है कि इस मंदिर में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। हर दिन यहां शाम और सुबह विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। खास तौर पर दीपावली के मौके पर यहां विशेष पूजा का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। स्थापना दिवस को लेकर मां काली के भाव प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया है, वही मंदिर और आसपास के इलाके को भी जगमग रोशनी से सजा दिया गया है।

Exit mobile version