Site icon GIRIDIH UPDATES

मंत्री सुदिव्य सोनू ने किया स्नेहदीप वृद्ध आश्रम का निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटी समाग्री

Share This News

सूबे के नगर विकास, आवास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज बस स्टैंड रोड स्थित स्नेहदीप वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने बुजुर्गों से जहां एक और आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी और वृद्ध आश्रम में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगवा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसके अलावे बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े व खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया।

इस बाबत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करना सामाजिक कर्तव्य है। कहा कि हम सबों का फर्ज बनता है कि यहां रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करें कि उन्हें अकेलेपन का महसूस ना हो सके।

बताया कि वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो कमियां है उसे बहुत जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version