Site icon GIRIDIH UPDATES

लड़की देख कर लौट रहे साला-बहनोई का हुआ एक्सीडेंट, बहनोई की हुई मौत, साला गंभीर रूप से घायल

Share This News

गिरिडीह में शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहे साले और बहनोई सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। ट्रक की टक्कर से बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के नारायणा पुल की है।

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के जयनगर परसाबाद के रहने वाली यशोदा देवी अपने पुत्र मुकुंद डोम, दामाद कृष्णा डोम आदि अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने बाईक से गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो गए थे।

वापसी के दौरान नारायणा पुल पर उसी दिशा से जा रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक बाईक पर देवघर के रहने वाले कृष्णा डोम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साला परसाबाद निवासी मुकुंद डोम गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एसआई नंदजी राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को पुलिस जीप में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहीं शव और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version