गिरिडीह

डुमरी में दिखा रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन लोग हुए घायल

Share This News

गिरिडीह के डुमरी में एन एच 19 रांगामाटी के समीप दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पहली घटना एक तेज रफ्तार बोलेरो रॉन्ग साइड से हाईवे पर आ गई जिससे सामने से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।

जबकि तेज रफ्तार बोलेरो भी डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और सभी लोग घटना के बाद फरार हो गए। जबकि दूसरी घटना रांगामाटी के समीप हुई जहाँ एक तेज रफ्तार हुंडई कार एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो लोगों को मामूली चोटे आई है। वहीं घटना के बाद पुलिस शव सहित दोनों घटनाओं में शामिल वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है। इधर मृत व्यक्ति की शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है।