जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह से लेकर देर रात तक ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में साग-सब्जी बेचने वाले, मजदूरी और रोजगार की तलाश में आने वाले लोगों को ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
इसी को देखते हुए गिरिडीह नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग ठंड से बच सके।
नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर की गई अलाव व्यवस्था के कारण लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और ठंड से बच रहे हैं।