धनबाद :-पिछले दिनों गिरिडीह में खबर करने के दौरान वहां के वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ सिंह पर सामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारी और पत्रकार साथियों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है चौथे स्तंभ पर हमला कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि अब अपराधी तत्व समाज में हावी हो चुके हैं और इन पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।
इस संबंध में उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन देकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करेंगे साथी पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग भी करते हैं.वहीं प्रेस क्लब के महासचिव ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसको ले कर राज्य सरकार से मांग करेंगे दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।