गिरिडीह

प्लंबरों की पहली पसंद निर्माण पाइप एंड टैंक ने गिरिडीह के पचंबा में किया प्लंबर मीट का आयोजन

Share This News

प्लंबरों की पहली पसंद निर्माण पाइप एंड टैंक ने झारखंड के गिरिडीह के पचंबा स्थित विकास सीमेंट हाउस में प्लंबर मीट का आयोजन किया। इस दौरान निर्माण अधिकृत डीलर के प्रोपराइटर श्री विकाश एवं एरिया सेल्स हेड दिनेश शर्मा ने प्लंबरों के बीच कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

बताया गया कि निर्माण पाइप अपनी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करता है और निर्माण पाइप आज सभी प्लंबरों की पहली पसंद बन गया है, जिसके कारण प्लंबर सबसे पहले निर्माण पाइप को चुनते हैं।

नतीजा यह है कि कंपनी हर साल आगे बढ़ रही है। निर्माण कंपनी 15 साल पुरानी कंपनी है। यह कंपनी पाइप और टैंक के जरिए बेहतरीन और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। निर्माण पाइप एंड टैंक कई तरह के पीवीसी पाइप बनाती है।