आज शनिवार,15 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु के गाड़ी का बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें गिरिडीह जिले के बेंगाबाद स्थित मोतीलेदा गांव के 6 श्रद्धालु घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार यह घटना तब उजागर हुई जब एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई नजर आई। जहां हादसे में घायल हुए लोगों के राहत बचाव कार्य में जुटे दिखे।
इस हादसे में घायल एक महिला खुद को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव की रहने वाली बता रही है उन्होंने बताया कि सड़क हादसा यूपी के मिर्जापुर के विध्यांचल के सड़क मार्ग पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में हुआ। इस सड़क हादसे में दो युवती और एक व्यक्ति समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं इस हादसे का वीडियो के बाद गिरिडीह के रहने वाले स्थानीय लोग घायलों की पहचान करने में जुट गए हैं।