गिरिडीह

ट्रक की चपेट में आने से गिरिडीह के एक पॉलिटेक्निक के छात्र की हुई मौत

Share This News

 

दुमका में शनिवार,15 फरवरी को एक दुखद घटना घटित हो गई जहां गिरिडीह के एक छात्र की सड़क हादसे पर मौत हो गई। इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान कृष कुमार के रूप में हुई है, जो पॉलिटेक्निक का छात्र है।

 जानकारी के अनुसार कृष कुमार गिरिडीह के ओझाडीह पंचायत के करगालो ग्राम निवासी सिमोन टुडू का छोटा बेटा था। वह दुमका के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था।

यह घटना तब हुई जब शनिवार की दोपहर वह स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।