गिरिडीह

गिरिडीह में एसयूवी ने युवक को कुचला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया सड़क जाम

Share This News

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में माइका फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। जमुआ मुख्य मार्ग स्थित परसाटांड़ मोड के पास मिले शव की पहचान स्थानीय निवासी जानकी महली के रूप में की गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि रात के अंधेरे में एक सफेद रंग की एसयूवी ने जानकी को टक्कर मार दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply