गिरिडीह धर्म

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा शक्ति संवर्धन 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा पिछले चार दिनों से चल रहे शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंडरो बाजार का समापन देर शाम दीप महायज्ञ के साथ हो गया। 

चार दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में लगभग 5000 लोगों ने अपने हाथों से यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान कर मनुष्य मात्र के मंगलमय, स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर शांतिकुंज से पधारे बालक राम रत्न मूल ने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा जन-जन को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़ने के लिए एवं संस्कारों की पुण्य परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए पूरे भारत सहित झारखंड के प्रत्येक जिले में यह आयोजन किया जा रहा है।

संस्कारों की पुण्य परंपरा समाप्त होने के कारण ही परिवारों में कलह का वातावरण , नशा , फैशनपरस्ती एवं अपने गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करने की प्रवृत्ति समाज में समाप्त हो गई है। पूर्व काल में हर घर में गायत्री महामंत्र की उपासना होती थी लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति बन जाने के कारण इसको छोड़ दिया। फिर से गायत्री उपासना प्रत्येक घर में हो तो संस्कारों की पुण्य परंपरा पुन स्थापित होगी एवं सभी में आत्मबल , प्राणबल की वृद्धि होगी। वेदमूर्ति तपोनि‌ष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इसी निमित्त अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना कर 3200 पुस्तकों की रचना की जिसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी शांतिकुंज के द्वारा किया जा रहा है। इस महायज्ञ में पंडित श्रीराम शर्मा रचित पुस्तकों को भी लोगों ने खरीदा एवं 500 गायत्री चालीसा का निःशुल्क वितरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में 360 बच्चों का निःशुल्क मुंडन संस्कार, 31 बहनों का पुनंवन संस्कार ,250 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार एवं 80 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण कर नियमित गायत्री उपासना करने का संकल्प लिया।

इस महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने नशा, फैशनपरस्ती, क्रोध ,आलस्य आदि दुर्गुणों का त्याग करने एवं पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षारोपण का भी संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ,मुखिया अरुण कुमार यादव, बलदेव यादव , उमेश मंडल,अनिल कुमार साव,महेश मोदी ,सुरेश यादव,मनोज शर्मा, हरि यादव, प्रकाश यादव, रवि यादव, उमेश यादव, अरूण कुमार, उमेश वर्णवाल, सीमा भारती, त्यागी बाबा, श्रीकांत सिंह, अयोध्या यादव, सुधीर पंडित सहित देवरी प्रखंड एवं मंडरो के ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा।

 

Leave a Reply