झामुमो नेता मो. इरशाद अहमद वारिश ने रविवार को गिरिडीह सदर के सीओ मो. अंसलम के साथ धक्का-मुक्की एवं दुर्व्यवहार की। साथ ही देख लेने की धमकी भी दी। सीओ ने झामुमो नेता के खिलाफ गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
गिरिडीह सीओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर वे रविवार को विशनपुर मौजा में एक गैर मजरुआ जमीन का निरीक्षण करने गये थे। जमीन की जांच एवं मापी करा कर अंचल कार्यालय स्थित आवास लौटे। उन्होंने बताया कि जांच के बाद वे अपने आवास पर लौट आए। इसी बीच इरशाद अहमद वारिस ने फोन कर मिलने का समय मांगा। मैंने कहा कि सोमवार को कार्यालय आ जाओ, वहीं बात करेंगे। इसके बावजूद इरशाद अहमद उनके आवास पर आए। यहां इरशाद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। कहा कि उनकी (सीओ की) हिम्मत कैसे हुई जमीन पर जाने की। नेता ने कहा कि जिस जमीन की जांच हुई है। वह उनकी है। सीओ ने झामुमो नेता के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार झामुमो नेता ने धक्का-मुक्की, दुर्व्यवहार की। जाते-जाते देख लेने की धमकी भी दी।
उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी है और मुफ्फसिल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
सीओ मो असलम ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। ऐसे में जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था। आदेश के तहत वे पुलिस बल के साथ बिशनपुर मौजा, बेलाटांड़ समेत तीन-चार जगहों पर गए थे।