Site icon GIRIDIH UPDATES

झामुमो जिला कार्यालय में जमकर उड़े अबीर और गुलाल, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कार्यकर्ताओं के संग खेली होली

Share This News

 

गिरिडीह बस स्टैंड स्थित झामुमो जिला कार्यालय में आज गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी मिलन समारोह में पहुँचे। जहां कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने जमकर होली खेली। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने फगुआ गीतो पर ने जमकर झूमते नजर आएं। होली मिलन के दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और गठबंधन के नेताओं ने एक-दुसरे को गुलाल लगाया और आपसी भाईचारे के इस पावन पर्व की बधाई दी। इस मिलन समारोह में झामुमो की और से पकवान का भी खास इंतजाम किया गया था। मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी को होली की शुभकामना दी। और आपसी सौहार्द को बनाये रख होली मनाने की अपील की। इस दौरान झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, केदार हाजरा, अभय सिंह, राॅकी, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version