क्राइम गिरिडीह

रमजान के महीने में गिरिडीह में दुखद घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Share This News

 

रमजान के पाक महीने में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। शनिवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

जानकारी के अनुसार, सनाउल अंसारी (36) ने अपनी दो बेटियों आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

 

फिलहाल, इस दर्दनाक घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। रमजान के दौरान हुई इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Leave a Reply