गिरिडीह जिले में शराब दुकानों में कार्यरत कर्मियों ने आज मंगलवार को छः माह से बकाया वेतन भुगतान को लेकर समहरणालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और गिरिडीह डीसी के नाम डीसी ऑफिस में और गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्मियो कहा कि विगत छः माह से उनका वेतन का भुगतान JMD कंपनी द्वारा नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी पूरी इमानदारी से शराब के बिक्री की राशि प्रतिदिन बैंक में SIS और Online Pos मशीन द्वारा जमा करते हैं। इसके बावजूद उन्हें छः माह से वेतन नहीं दिया गया है।
इससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। और उनकी हालत बहुत ही दयनीय हो गया है। कर्मियों ने बताया कि पूर्व में जब भी वेतन की मांग की गई तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है मगर वेतन नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भी इस कंपनी के द्वारा 4 माह का मासिक वेतन नहीं दिया गया था जो की Front Line के नाम से कंपनी रजिस्टर थी यही कंपनी इस बार JMD के नाम से रजिस्टर है। इस दौरान प्रशांत सिंह, विनोद मंडल, प्रदीप कुमार, दिलीप पासवान, आलोक कुमार, अमित कुमार यादव, संदीप वर्मा, विनोद कुमार सिंह, रूपलाल कुमार वर्मा, समेत सैकड़ो कर्मी मौजूद रहे।