गिरिडीह के झंडा मैदान में राष्ट्रीय चेतना संघ के द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन 27 मार्च से किया जाएगा। इसको लेकर झंडा मैदान प्रेस वार्ता कर मेला संयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया कि झंडा मैदान में 27 मार्च से 27 अप्रैल तक 30 दिनों तक के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में लगभग कई तरह की दुकानें, खाने पीने का स्टॉल, तारामाची, ब्रेक डांस, मिकी माउस, देसी विदेशी झूले सहित कई मनोरंजन का साधन रहेगा। मेले में पूरी तरह से स्वदेशी प्रोडक्ट बेचा जाएगा।
इन्होंने गिरिडीह वासियों से अपील करते हुए कहा कि एक बार मेला में पहुंचकर यहां का लुप्त उठाए। मौके पर मोहम्मद शोएब रैन, आबिद राजा, जफीर रैन, आरिफ सहित मेला कर्मी मौजूद थे।