गिरिडीह

मैट्रिक की परीक्षा देकर फरार हुई नाबालिग छात्रा को गिरिडीह पुलिस ने 20 दिन के बाद हरिद्वार से बरामद, आरोपी युवक फरार

Share This News

 

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से 20 दिनों से गायब नाबालिग छात्रा को गिरिडीह पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस बाबत बताया गया कि छात्रा 28 फरवरी को अपने घर से मैट्रिक की परीक्षा देने से लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर छात्रा की खोजबीन की गुहार लगायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रहे नगर थाना के एएसआई शिवजतन हेंब्रम छात्रा के परीक्षा सेंटर पहुंचे वहां से पता चला कि वह परीक्षा देने पहुँची थी और ससमय परीक्षा देकर वह वहां से जा चुकी है। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्रा को किसी लड़के के साथ गयी है। जिसके बाद पुलिस आरोपी लड़के के घर पहुंची और उसके परिजनों से पूछताछ की और लड़के को फोन कर वापस बुलाने को कहा। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी लड़के को फोन किया और उसे वापस आने को कहा लेकिन वह वापस नहीं आया।
इस दौरान पुलिस की टीम को लड़के के परिजनों से पता चला कि आरोपी लड़का नाबालिग को लेकर उत्तराखंड चला गया है। जिसके बाद गिरिडीह पुलिस कि एक टीम लड़के के परिजनों के सहयोग से हरिद्वार पहुंची। लेकिन आरोपी लड़का नाबालिग छात्रा को हरिद्वार में छोड़कर वहां से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस नाबालिग छात्रा को लेकर अपने साथ गिरिडीह लेकर आयी और उसके परिजनों को सौंप दिया। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया गया है। लेकिन आरोपी लड़का फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।