गिरिडीह

e-KYC जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Share This News

 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारकों के शत-प्रतिशत e-KYC को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 21 से 27 मार्च 2025 तक “e-KYC सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से e-KYC जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को e-KYC की अनिवार्यता और प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों का आधार सीडिंग अनिवार्य किया गया है। इसके तहत, जिले के सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं को राशन कार्डधारकों के निवास स्थान पर जाकर उनका e-KYC सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए 21 मार्च से 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिलेभर में लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लाभुक समय पर e-KYC करा सकें और खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सके।