झारखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सभी राशन कार्डधारकों को यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी अभियान के तहत 21 से 27 मार्च तक विशेष सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें जनवितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार घर-घर जाकर कार्डधारकों का ई-केवाईसी करवाएंगे। इस प्रक्रिया में आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्रों को मिल सके। जमुआ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अपना ई-केवाईसी करवा लें। सरकार की ओर से साफ किया गया है कि समय सीमा बीतने के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कार्डधारक राशन और अन्य सरकारी लाभ से वंचित हो सकते हैं।