गिरिडीह धर्म

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष की शुरुआत

Share This News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन की टोली द्वारा आज रविवार को चैत्र प्रतिपदा माँ दुर्गा का आवाहान कर हिन्दू नव वर्ष का आगमन को लेकर भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को जागृत करने के उद्देश्य से गिरिडीह जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इस दौरान आज सुबह सामूहिक सूर्य अर्घ्य देने के लिए नया पुल सीहोडीह पर महिलाओं और बच्चीयों की टोली एकत्रित होकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए भगवान भास्कर का स्वागत करते हुए सामूहिक रूप से अर्घ्य दिया। इस दौरान सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप भी किया गया। जिसके बाद प्रभात फेरी के रूप में सीहोडीह नया पुल से विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की गयी। जहां विश्वनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा एवं आरती की गई।

साथ ही सभी से निवेदन की गई कि हम सभी भारतीय अपने हस्ताक्षर अपनी मातृ भाषा हिन्दी में करे।
मौके पर किरण देवी ,सोनी बरनवाल, संध्या देवी, बॉबी, रिया कुमारी, तृषा कुमारी, वीणा गुप्ता, इंदु गुप्ता, ऊषा देवी, रेखा, ज्योति बरनवाल, पुष्पा रानी, शकुंतला देवी, रूपा, सुषमा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply