Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में 2.92 लाख में मात्र 99 हज़ार घर जुड़े पेयजल कनेक्शन से

Share This News

पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा ने की। बैठक में पीएचईडी दो के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लाख 92 हजार 532 घरों को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ना है।

अब तक 99 हजार 532 घरों को जोड़ा जा चुका है। एक लाख चार हजार 691 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 81 हजार 147 टेंडर प्रोसेस में है। 71 हजार 62 की लिस्ट विभाग को भेज दिया गया है। समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री मेहरा ने निर्धारित समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version