गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में बिजली कटौती को लेकर झामुमों ने किया जीएम कार्यालय का घेराव, तीन दिनों मे बिजली समस्या से निज़ात का मिला आश्वासन

Share This News

भीषण गर्मी में गिरिडीह ज़िले में बढ़े बिजली संकट को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव किया। घेराव के बीच जीएम प्रदोष कुमार से झामुमो का एक शिष्टमंडल वार्ता के लिए पहुंचा।

वार्ता में जीएम प्रदोष कुमार ने दो-तीन दिनों में बिजली समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने जीएम को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व झामुमो जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जीएम कार्यालय का घेराव कर लोड झामुमो कार्यकर्ताओँ ने लोड शेडिंग 10 -12 घंटे से कम करने की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि 3 दिनों में मांगों पर अमल नहीं की गई तो डीवीसी स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डीवीसी गिरिडीह से 70 करोड़ का राजस्व उगाही करती है और जेबीवीएनएल 10 करोड़ का राजस्व कमाती है। डीवीसी उद्योगों को 24 घंटे बिजली देती है और घरेलू उपभोक्ताओं की 12 -12 घंटे तक बिजली काटी जाती है। अब यह सब नहीं चलेगा।