सदर अस्पताल और चेताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को भोजन परोसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकाली गई निविदा 9 माह से अधर में लटका है। पिछले साल निविदा निकाली गई थी। इसके लिए कई लोगों ने निविदा डाली भी थी, पर आज तक यह निविदा खोली तक नहीं गई है।
मालूम हो की अभी हाल ही में जिला 20 सूत्री की बैठक में यह मामला छाया रहा कि आखिर किस स्वार्थ से मरीजों को भोजन देने की व्यवस्था नई निविदा के तहत नहीं की जा रही है। इस संबंध में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जिले के डीसी को पत्र लिखकर इसका निस्तारण करने या नई निविदा निकलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मरीजों को खाना खिलाने की निविदा 5 साल से एक ही व्यक्ति के नाम से है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा का कहना है कि सदर अस्पताल व एमसीएच में भर्ती मरीजों को भोजन की सुविधा देने को पिछले वर्ष निविदा आमंत्रित कर लिया गया था। लेकिन कुछ कारणों से उसे खोला नहीं जा सका है। अब उसे जल्द ही खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल पुरानी एजेंसी को ही एक्सटेंशन देते हुए मरीजों को भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है।