झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन द्वारा 10 और 11 जून दो दिन झारखंड बंद बुलाया गया है. पहले दिन राज्य के कई जिलों में बंद प्रभावी नजर आया. वहीं दूसरे दिन आज रविवार को प्रदर्शनकारियों ने ओरमांझी के पास रांची पटना हाईवे को सुबह से जाम कर दिया है.
जिससे उस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. रांची पटना हाईवे में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. दूसरे दिन पुलिस अलर्ट मोड पर है. ताकि बंद समर्थकों से निपटा जा सके.
रांची में 1200 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में 24 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है.