Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रदर्शनकारियों ने रांची-पटना हाईवे किया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

Share This News

झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन द्वारा 10 और 11 जून दो दिन झारखंड बंद बुलाया गया है. पहले दिन राज्य के कई जिलों में बंद प्रभावी नजर आया. वहीं दूसरे दिन आज रविवार को प्रदर्शनकारियों ने ओरमांझी के पास रांची पटना हाईवे को सुबह से जाम कर दिया है.

जिससे उस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. रांची पटना हाईवे में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. दूसरे दिन पुलिस अलर्ट मोड पर है. ताकि बंद समर्थकों से निपटा जा सके.

रांची में 1200 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में 24 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है.

Exit mobile version