Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया गया नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह एवं गौरी देवी हॉस्पिटल दुर्गापुर के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में रविवार को एक नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई।

इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०शुभम, डॉ०अक्षय पटेल एवं डॉ० मीता साव द्वारा 20 लोगों का जांच किया गया, जिनमें से 5 लोगों में कैंसर के लक्षण पाया गया, उनका बायेफ्सी जांच दुर्गापुर स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जाएगा, मरीजों को दुर्गापुर ले जाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।

जांच के पश्चात उन सबका ईलाज राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना से किया जाएगा। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ० मो० आजाद,सचिव अमित गुप्ता, डॉ० तारकनाथ देव, डॉ०विनय गुप्ता,विकास बगड़िया,मनीष तर्वे,आशीष तर्वे,नरेंद्र सिंह एवं चरणजीत सिंह का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version