गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह में निकाली गई अलौकिक रथयात्रा, रथ को खीचनें उमड़े श्रद्धालु

Share This News

गिरिडीह में पहली बार भगवान जगन्नाथ की अलौकिक रथयात्रा निकाली गई। भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा संग भगवान जगन्नाथ को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान पूरा शहर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा नजर आया। महिला-पुरूष, युवा, बच्चों के साथ बुजुर्गो ने भी बाबा जगन्नाथ का जयकारा लगाकर रस्सा पकड़कर रथ खींचने का पुण्यलाभ लिया।

रथ की रस्सी खींचने को लेकर भी भक्तों में होड़ मची रही।रथयात्रा में बाहर से आए कीर्तन मंडली की धुन पर भक्त खूबे झूमे। कीर्तन मंडली के लोग ढ़ोलक झाल की धुन पर हरे राम, हरे कृष्ण का जयकारा लगाते हुए रथ यात्रा में चल रहे थे।

उनके साथ रथयात्रा में चल रहे भक्त भी भगवान जगन्नाथ के साथ हरे राम, रहे कृष्ण का जयकार लगा रहे थे। इस्कॉन द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से निकाली गई रथयात्रा झंडा मैदान से निकलकर अंबेडकर चौक, जेपी चौक, पदम चौक, गांधी चौक के रास्ते श्याम मंदिर पहुंची। दोपहर 12 बजे रथयात्रा निकली। इस दौरान जगह-जगह रथ यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया।