Site icon GIRIDIH UPDATES

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन, सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में लिया भाग

Share This News

अखिल विश्व गायत्र गिरीडीह द्वारा बिरनी में आयोजित पिछले 3 दिनों से चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज समापन हो गया l
गायत्री महायज्ञ का प्रारंभ दिनांक 23 जून 2023 को मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ था l

तीन दिनों तक सैकड़ों लोगों ने गायत्री महायज्ञ में भाग लिया और अपने हाथों से यज्ञ भगवान आहुतियां प्रदान कर सबके उज्जवल भविष्य की कामना की l बीते शाम को भव्य दीप महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें 501 दीपकों को प्रज्वलित कर वेदमंत्र गायत्री एवं महामृत्युंजय महामंत्र से आहुतियां प्रदान की गई ,इस दौरान गायत्री परिवार जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार का यह निर्देश है कि जन-जन को गायत्री महामंत्र एवं युग ऋषि के संदेश से जोड़ा जाए इसी निर्देश के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरीडीह के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l

गायत्री महायज्ञ में 60 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण कर यह वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, साथ ही सभी लोगों ने अपने जीवन की एक एक बुराई छोड़ने एवं मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य के लिए नित्य तीन माला गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया l इसके साथ ही इस महायज्ञ में 45 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार ,21 बच्चों का मुंडन संस्कार, 2 बच्चों का नामकरण संस्कार एवं 2 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न करवाया गया l

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह , उप जॉन प्रभारी बुद्धन प्रसाद, वर्मा,भवानी प्रसाद वर्मा, जय प्रकाश राम,
किशुन महतो,किशोरी शर्मा, नारायण महतो ,बुधन महतो ,राम लखन वर्मा ,बाबू लाल महतो, रामधनी वर्मा ,मनोहर वर्मा ,रामजी वर्मा, रमेश वर्मा, संतोष वर्मा ,प्रकाश वर्मा ,प्रवीण वर्मा ,धनेश्वर वर्मा, इंद्रदेव वर्मा सहित पूरे गुरहा ग्राम के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआl

Exit mobile version