Site icon GIRIDIH UPDATES

ओमान में फसें गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के मजदुर, वतन वापसी की लगा रहे गुहार

Share This News

गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के छह मजदूर ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे हुए हैं. सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि सभी मजदूर पिछले 22 दिसंबर 2022 को मोबाइल टावर कंपनी में काम करने के लिए मस्कट गये थे.

मजदूरों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. इस कारण सभी दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. मजदूरों ने बताया है कि कंपनी की मनमानी की वजह से खाने-पीने के लिए मोहताज हैं. सभी का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. इस बाबत मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने बताया कि मजदूरों के विदेशों में फंसे रहने के पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं. ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं.

फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेरकी के संजय महतो, उच्चाघाना के महादेव महतो, अम्बाडीह के दिनेश महतो, अर्जुन महतो, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया के युगल महतो और बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुरी का किशोर महतो शामिल हैं.

Exit mobile version