गिरिडीह के नए परिसदन भवन में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एलांयस की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की |
बैठक में मुख्य रूप से मणिपुर राज्य की बदतर हालात के पिछले दिनों महिलाओं पर हुए अत्याचार पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना एवं उदासीन रवैया के विरोध में 1 अगस्त को गिरिडीह उपायुक्त समक्ष एक दिवसीय धरना के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान INDIA गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया, भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।