गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में हो रही रेल समस्याओं को लेकर रेल मंत्री से मिले चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य

Share This News

कोडरमा सांसद एवं शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में आज फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह ZRUCC मेम्बर प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गिरिडीह एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान के द्वारा लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, कोलकाता से पटना के लिए सीधी रेल, मेन लाइन से ग्रैंड कॉर्ड लाइन, वाया गिरिडीह-कोडरमा होते हुए एक सीधी रेल चलाने की मांग रखी गयी।

रेल मंत्री से सार्थक मुलाकात के बाद , उन्होंने रेल भवन में ईडी कमर्शियल देवेंद्र कुमार से सभी प्रतिनिधियों की एक मीटिंग करवाई।
मीटिंग के दौरान उनसे कोलकाता पटना सीधी रेल लाइन वाया गिरिडीह वाया कोडरमा होते हुए रेल की मांग से अवगत कराया गया, जिसमे उन्होंने अपनी पूर्ण सहमती दी।
इसके बाद उनसे पारसनाथ से गिरिडीह सीधी रेल लाइन का काम जो लोकसभा में 2018 को पास हो गया था एवम आखरी लोकसभा में 50 करोड़ आवंटित भी हो गए थे , उस निर्धारित कार्य को जल्द एवम तत्काल रूप से शुरू करने के लिए बात रखी गई।

इसके साथ न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर बने रैक पॉइंट, जहां पर अनाज, कोयला एवम इस्पात सब एक ही जगह उतर रहे है, अत्यधिक जरूरत को देखते हुए वहां एक और रैक पॉइंट की जरूरत महसूस की जा रही है जिसे लेकर ईडी कमर्शियल को अवगत कराया गया ।
जिसके बाद उन्होंने सभी पर अपनी सहमति जताते हुए जल्द से जल्द काम को पूर्ण करने का वादा किया।