गिरिडीह झारखण्ड

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था नदी में गिरी बाबा सम्राट बस का परिचालन, डीसी ने दिए जांच के आदेश, पढ़े पूरी खबर

Share This News

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था बस का परिचालन, जो बस बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई है और जिसमें चार लोगों की जान चली गई है उस बस का इंश्योरेंस नहीं है। दुर्घटना ग्रस्त बाबा सम्राट बस का आरसी नंबर जेएच-07एच /2906 है और आरसी में मालिक का नाम राजू खान दर्ज है।

जबकि इस आरसी नंबर पर जब इंश्योरेंस पेपर की जांच की गई तो उसमें पॉलिसी नंबर 1130003123010240021524 है और वाहन के मॉडल में बजाज स्पीरिट दर्ज है जो स्कूटर है। यह पॉलिसी पंकज कुमार के नाम से जारी की गई है और इसमें रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी गुमला दर्ज है।

इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दुर्घटना की जांच के साथ-साथ वाहनों के कागजातों की भी जांच का आदेश जारी किया है। उन्होंने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट आने पर दोषी पाये जाने पर वाहन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। श्री लकड़ा ने बताया कि जांच कमेटी में एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ और एमवीआइ को शामिल किया गया है।