आज भारतीय युवा कांग्रेस के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के मोहनपुर स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फहरा कर एवं मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया गया और देश में बिगड़ते माहौल को लेकर एकता , अखंडता, आपसी भाईचारा और छेत्र की जन समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई!
मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस का आज 63वाँ स्थापना दिवस है जिसको पूरे देश में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है और इसी क्रम में आज गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया और युवा कांग्रेस के हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि मेरे परिवार से कोई राजनीति में नही है लेकिन युवा कांग्रेस ने मौका दिया और मैं आज गिरिडीह युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं जिसके लिए मैं सबसे पहले अपने नेता आदरणीय राहुल गांधी जी , भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ जैसे साधारण परिवार के व्यक्ति को मौका दिया!
भारतीय युवा कांग्रेस के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और यह कहना चाहता हूं कि आज देश में जिस प्रकार से बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ा है और इसको लेकर हम समझते हैं कि युवाओं के भविष्य को कांग्रेस ही सुरक्षित कर सकती !
मौके पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के अयान खान , विनय वर्मा , इमामुद्दीन, इमरान शाह , मो० इम्तियाज , सोनू कुमार , अकबर अली , कुंदन वर्मा , बंटी अली समेत कई लोग मौजूद थे।