बसंत पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने के लिए मिथिलांचल से तिलकहरुओं का बाबाधाम आना जारी है. अब तक एक लाख से अधिक तिलकहरुए बाबाधाम पहुंच चुके हैं. ये तिलकहरुए स्कूल-कॉलेज परिसर, मैदान सहित सड़कों के किनारे डेरा जमाये हुए हैं.
इन भक्तों की भीड़ बाबा मंदिर के अलावा बड़ा बाजार स्थित बैजू मंदिर तक देखी गयी. पूरा मंदिर परिसर इनके द्वारा लाये गये पारंपरिक कांवर से पटा रहा. लोगों को एक मंदिर से दूसरे मंदिर जाने में परेशानी हो रही थी, वहीं शाम को श्रृंगार पूजा के दौरान भी घी चढ़ाने आये इन कांवरियों की भीड़ देखी गयी. पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.