अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा गायत्री चेतना केंद्र राजधनवार में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी की अध्यक्षता गायत्री चेतना केंद्र राजधनवार संचालक सुखदेव साव के द्वारा किया गया. इस विचार गोष्ठी में गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 250 सक्रिय लोगों ने भाग लिया l
गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार से आमंत्रित प्रतिनिधि उमेश यादव ने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बसंत पर्व वर्ष 1926 में प्रज्वलित अखंड दीपक के शताब्दी समारोह एवं मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक इस मिशन के संदेश को जन-जन तक, प्रत्येक गांव तक पहुंचाने संकल्प गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा लिया गया है.
मौके पर निरंजन कुमार ,सुदामा नायक,अरुण कुमार, उमेश साव, सुरेश यादव ,लखन यादव,अनिल कुमार साहू, नरेश प्रसाद यादव, अरुण कुमार, भागीरथ प्रसाद सिंह, बुधनचंद यादव, सरिता साहू ,बबीता अग्रवाल ,रीता बरनवाल, गायत्री मोदी, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, प्रीति देवी ,शारदा देवी, सोनी देवी, बेबी बरनवाल, प्रेमलता मोदी ,प्रेमलता देवी, मीरा देवी, इंदु देवी ,हेमंती विश्वकर्मा, गिरिजा देवी, सुनीता मोदी, मंजू देवी ,रेनू देवी शाहिद पूरे राजधनवार प्रखंड के कई लोग उपस्थित थे .