गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मकतपुर डॉक्टर लेन में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी द्वारा डॉ प्रतिभा पुंज द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी और अव्यवस्थित दिनचर्या मे ऐसे चिकित्सीय संबंधी आवश्यकता इन दिनों बढ़ी है। गिरिडीह के लोगो को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।
वहीं फिजियोथेरेपी क्लीनिक का संचालन करने वाली डॉ प्रतिभा ने बताया कि क्लीनिक में आधुनिक मशीनों द्वारा
सेरिब्रल पाल्सि, गठिया, लकवा, सायटिका, जबड़े का दर्द, पोस्ट टीकेआर, टेनिस एल्बो, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, बेल्स पाल्सी खेल चिकित्सा, मांसपेशियों का दर्द,
कंधे का जाम होना, कमर और गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द, ऑपरेशन के बाद जोड़ों का जाम जैसे रोगों का इलाज किया जाएगा। मौके पर डॉ प्रज्ञा पुंज, डॉ एनके सिंह, डॉ दीपक पांडा, डॉ उद्धव झा, प्रवीण कुमार शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।